समस्तीपुर: डेढ़ वर्षीय बच्चे को सांप ने काटा, इलाज के बजाए ओझा के पास गए, इकलौते संतान की मौ’त के बाद परिवार में कोहराम
बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में सांप काटने से एक डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बताया गया है कि सांप का दांत बच्चे की उंगली में फंस गया था। सांप को पीट-पीटकर मारने के बाद उसकी उंगली से दांत निकाला गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए ले जाने के बजाए ओझा के चक्कर में फंस गए। करीब दो घंटे तक ओझा से झाड़फूंक के बाद जब बच्चे की हालत नहीं सुधरी, तो उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मामला भागीरथपुर वार्ड संख्या-7 मोहल्ला का है।
मृत बच्चे की पहचान अजय कुमार के पुत्र अभिराज के रूप में की गई है। अस्पताल में बच्चों को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर बच्चे के शव को परिजन को सौंप दिया गया। मृत बच्चे के पिता अजय कुमार ने बताया कि उनका बेटा घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसके हाथ की उंगली में काट लिया। सांप का दांत इस कदर बच्चे की उंगली में फंस गया कि सांप को लोगों ने पहले पीट-पीटकर मारा तब जाकर बच्चे की उंगली से उसका दांत निकाला।
सांप को मारने के बाद गांव के लोग बच्चे के पिता के साथ गांव के ही एक ओझा के पास लेकर चले गए। ओझा के पास करीब दो घंटे तक बच्चे को रखा। ओझा झाड़फूंक करता रहा, लेकिन जब बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे ओझा ने खुद डॉक्टरों के पास ले जाने को कहा। इसके बाद परिजन बच्चे को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों की ओर से मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन बच्चे को लेकर दोबारा दूसरे ओझा के पास पहुंचे। जब दूसरे ओझा ने भी बच्चे को मृत बता दिया तो परिजन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया है। गांव के लोगों ने बताया कि अजय का वह इकलौता संतान था। करीब दो साल पहले अभिराज के एक भाई की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उधर, सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने बताया कि झाड़फूंक के चक्कर में बच्चे की जान चली गई। बाद में पुलिस को सूचना मिली तो शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम कराया है।

1 thought on “समस्तीपुर: डेढ़ वर्षीय बच्चे को सांप ने काटा, इलाज के बजाए ओझा के पास गए, इकलौते संतान की मौ’त के बाद परिवार में कोहराम”
n11476