सिंघिया एसबीआई के कर्मी शैलेन्द्र जी से खास बात चीत का एक झलक
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा ग्राम के समाजसेवी सह भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिंघिया के कर्मी शैलेन्द्र कुमार सिंह से आज मेरे साथ खास बात चित हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से मै बीमार पड़ जाने के कारण ब्रांच में सेवा नहीं दे पाया ।जिस कारण बहुत से उपभोक्ता ग्राहक लोग हतोत्साह होकर परेशान दिखने लगे थे और वे लोग फोन कर कुसुम क्षेम जानने लगे सो मै बहुत लोगो से बात चित भी नहीं कर पाते उस स्थिति में कई लोग मेरे घर तक पहुंच रहे है इस लिए वे आम लोगों से अपील किए है कि मेरे तबियत में थोड़ा सुधार होने लगा है जल्द ही मैं स्वास्थ होने के बाद आप लोगों के सेवा में बैंक आ जाऊंगा। आप लोग भगवान से विनती कीजिए कि मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊं।
