ताजिया जुलूस में शामिल होने घर से निकला था युवक, गंडक नहर में मिला शव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोपालगंज के चक योगा गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब एक युवक का शव गंडक नहर में मिला. चक योगा निवासी कमरुद्दीन उर्फ गुड्डू का 19 वर्षीय बेटा गोलू उर्फ जाहिद रविवार की सुबह मुहर्रम पर्व के दौरान अपने गांव से निकले ताजिया के जुलूस में शामिल होकर मकसूदपुर नहर पर मेले में आया हुआ था. वहां अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए मकसूदपुर पुल से उसने गंडक नहर में छलांग लगा दी

छलांग लगाने वाले अन्य चारों दोस्त तैरते हुए बाहर निकल गए, लेकिन गोलू उर्फ जाहिद का कोई पता नहीं चला. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, सीओ विकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि रामाशीष सिंह, मुखिया संतोष कुमार गुप्ता ने भी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से युवक को ढूंढने का प्रयास किया.

गंडक नहर में डूबे युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद रविवार की देर शाम युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान लापता युवक के पिता कमरुद्दीन उर्फ गुड्डू राय, दादा इलाकात मियां, मां तारा खातून, बहन मुन्नी खातून सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें