पहले रानी और अब आम्रपाली! फिल्म के सेट पर ये सब करती है भोजपुरी एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे फिल्मों के सेट के बीच अपनी रील और वीडियो शेयर करती रहती है, जिसमें वह कभी डांस, तो कभी कुकिंग के जरिए मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. इस बार भी आम्रपाली ने शूटिंग के बीच में कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल, आम्रपाली अपनी आने वाली फिल्म ‘सास बहू यमराज’ की शूटिंग कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपने ग्रीन रूम में डोसा बनाकर सबको चौंका दिया है.

आम्रपाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी वैनिटी वैन में इंडक्शन चूल्हे पर डोसा बनाती दिख रही हैं. वीडियो में वो आधी तैयार हालत में आईने के सामने खड़ी होकर डोसा बना रही हैं और साथ ही मस्ती में डांस भी कर रही हैं. आम्रपाली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘वैनिटी वैन डायरीज, डोसा.’ फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आया है. किसी ने कमेंट किया, ‘अम्मू किचन में क्या बात है!’ तो कोई बोला, ‘मैम रेसिपी भी शेयर कर दीजिए.’ कई फैंस ने तो हार्ट और यमी इमोजी भी भेजे.

आम्रपाली पहले भी कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ कुकिंग भी बहुत पसंद है और वो शूटिंग के सेट पर मौका मिलते ही कुछ ना कुछ बना लेती हैं. बात करें आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म की, तो वो जल्द ही ‘सास बहू यमराज’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग वाराणसी में चल रही है. कुछ दिन पहले ही फिल्म के क्लैप बोर्ड के साथ आम्रपाली की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. ये फिल्म एसआरके म्यूजिक बैनर के तहत बन रही है और इसे संजय श्रीवास्तव डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह हैं

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें