सिंघिया में ट्रक की ठोकर लगने से एक बच्चा घायल
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के रोसड़ा बहेड़ी मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर मोरवाड़ा के निकट एक ट्रक की ठोकर लगने से एक बच्चा घायल हो गया है जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया है जहां उपस्थित डॉक्टर मो सैफुल्लाह अंसारी ने प्राथमिक उपचार किया है वहीं परिजनों ने बेहतर इलाज करवाने के लिए निजी अस्पताल में ले गया है ।घायल बच्चा का पहचान लादा ग्राम के राजा कुमार के रूप में किया गया है ।घटना के बारे में बताया गया कि घायल राजा कुमार अपने ननिहाल जहांगीरपुर लखींद्र यादव के घर से अपने घर गया और कार उतर कर घर लादा जा रहा था कि तेज गति से बहेड़ी की तरफ आ रहा ट्रक वाले ने ठोकर मार दिया जिससे वह घायल हो गया वही ट्रक चालक ट्रक ले कर भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा करते हुए मोरवाडा पेट्रोल पंप के निकट पकड़ लिया वही चालक भागने में सफल रहा।इस घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है
