सिंघिया नगर पंचायत में पक्का मकान में भीषण चोरी ,पुलिस पहुंची जांच में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिंघिया नगर पंचायत में पक्का मकान में भीषण चोरी ,पुलिस पहुंची जांच में

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत स्थित कलाली चौक के समीप राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू कुमार के मकान में बीती रात्री में अज्ञात चोर ने भीषण चोरी करने का अंजाम दिया है जिसमें परिजनों का कहना है कि बेशकीमती कपड़ा एवं लाखों रुपया का जेवरात चोरी किया गया है हालांकि पप्पू कुमार को उपस्थित नहीं रहने पर चोरी का एकजेट रिपोर्ट नहीं आया है कि कौन कौन सा समान का चोरी किया गया है मेन गेट छोड़कर पिछले भाग पक्की मकान के बगल बाउंड्री तड़प कर घर में लगा ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश करने का आशंका जताया गया है ।इस प्रकार सिंघिया बजार से सटे मुख्य सड़क किनारे मकान में चोरी करना स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती भरी बात है पीड़ित परिवार के परिजनों ने सिंघिया पुलिस से डॉग स्कॉयर मंगाने की मांग किया था ।फिलहाल सिंघिया थाने के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए साथ ही घर के अगल बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे है ।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment