सीएम नीतीश के 125 यूनिट मुफ्त बिजली के ऐलान के बाद समस्तीपुर में बढ़ी बिजली कटौती, लोगों में नाराजगी
समस्तीपुर/सिंघिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहारवासियों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा से जहां एक ओर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में बिजली की लगातार कटौती ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
मुख्यमंत्री ने यह ऐलान बुधवार को किया कि राज्य के आम लोगों को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी। इस फैसले को जनता के लिए राहत की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। लेकिन इस घोषणा के बाद से ही सिंघिया प्रखंड में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही मुफ्त बिजली की घोषणा हुई, वैसे ही बिजली गुल होने का सिलसिला शुरू हो गया। कई घंटों तक लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह “फ्री बिजली” का ढोंग भर है और सरकार अब बिजली की आपूर्ति में कटौती कर इसकी भरपाई करना चाह रही है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “अब तो हालत और भी खराब हो गई है। पहले बिजली आती-जाती थी, अब तो पूरे-पूरे दिन गुल रहती है।”
बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि न तो कोई सूचना मिल रही है, न ही शिकायतों का समाधान हो रहा है।
अब देखना यह है कि सरकार इस बिजली संकट का स्थायी समाधान निकालती है या जनता इसी तरह मुफ्त बिजली के नाम पर अंधेरे में रहने को मजबूर होती रहेगी।
