Search
Close this search box.

ड्यूटी पर श्रृंगार पड़ा भारी, चार महिला पुलिसकर्मियों का वेतन रोका गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ड्यूटी पर श्रृंगार पड़ा भारी, चार महिला पुलिसकर्मियों का वेतन रोका गया

छपरा (सारण), 20 जुलाई 2025: ड्यूटी के दौरान श्रृंगार करना छपरा की चार महिला पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। तनिष्क ज्वेलर्स के बाहर ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाहियों को बड़े झुमके, नथ और चूड़ियां पहनने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कुमार आशीष ने अनुशासनहीनता का दोषी माना है। एसएसपी ने इन चारों पुलिसकर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है और उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है।

कहां, कब और कैसे हुआ मामला

18 जुलाई को एसएसपी ने नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के पास सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि चार महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर वर्दी में श्रृंगार और आभूषणों से सुसज्जित थीं, जो पुलिस ड्रेस कोड और ड्यूटी अनुशासन का उल्लंघन है।
जिन महिला सिपाहियों पर कार्रवाई हुई:
प्रीति कुमारी (सिपाही/1447)
अनु कुमारी (बीएसएपी/559)
दीपाली साह (बीएसएपी/412)
बिंदु कुमारी (बीएसएपी/155)
पुलिस मुख्यालय की ओर से पहले ही यह स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि ड्यूटी पर तैनाती के समय बड़े आकार के आभूषण, जैसे झुमके, नथ और चूड़ियां पहनना वर्जित है। लेकिन इन चारों सिपाहियों ने इन निर्देशों की अनदेखी की, जिसे विभागीय अनुशासन के विरुद्ध माना गया।

वेतन रोका, विभागीय जांच शुरू

इन पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगाने के साथ-साथ, विभागीय अनुशासनात्मक प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उनसे यह जवाब मांगा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें