बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख से अधिक रुपए की ठगी मामले में एक महिला को अरेस्ट किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के रिटायर्ड कर्मी के बेटों से बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख से अधिक रुपए की ठगी मामले में एक महिला को अरेस्ट किया है। महिला की पहचान चकमहेसी थाने की पुलिस ने मोतिहारी परसौनी कृषि विज्ञान केंद्र की सहायक सोफिया खान को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

सोफिया खान पर पिछले साल मई में चकमहेसी थाने में बलहा गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है।

अखिलेश कुमार जो बलहा पूसा चकमहेसी के रहने वाले हैं और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत थे। उनके बेटे दीपक कुमार, बेटी अंजलि और उनके बेटे का साला अंकित ग्रेजुएशन करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पूसा विश्वविद्यालय में उनका आना-जाना था। इसी दौरान विश्वविद्यालय में कार्यरत सोफिया खान से उसकी जान पहचान हुई। सोफिया खान ने उसे नौकरी दिलाने का लालच दिया और कहा कि ग्रामीण बैंक में नौकरी दिलाने की बात हुई।

सोफिया ने बताया कि प्रति व्यक्ति 15 से 20 लाख रुपए खर्च होगा। नौकरी पक्की हो जाएगी। इसके बाद तत्काल सोफिया खान को 2 दो लाख नगद दिया। फिर धीरे-धीरे बैंक के माध्यम से 51 लाख रुपए का भी उसे भुगतान किया। राशि लेने के बाद 30 अगस्त 2022 को मेल के माध्यम से होटल मिलन कलम बाग चौक मुजफ्फरपुर 10 अक्टूबर 2022 को 1:00 बजे दिन में परीक्षा के लिए बुलाया। मेरे तीनों बच्चों समेत आसपास के कई बच्चे ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए वहां पहुंचे।

परीक्षा देने के बाद उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मुजफ्फरपुर स्केल दो ऑफिस में सहायक के पद पर नियुक्ति का पत्र भेजा गया। इस आधार पर मेरे बेटे दीपक को 11 दिसंबर 2023 और बेटी को नियुक्ति के लिए 1 जनवरी 2024 को, मेरे बेटे का साला 6 जनवरी 2024 को गंतव्य पर पहुंचा, तो जानकारी मिली कि उक्त नियुक्ति पत्र फर्जी है। इसके बाद लगातार पैसे मांगने पर सोफिया खान की ओर से 10 लाख रुपए वापस भी किया गया। लेकिन अब तक अन्य राशि नहीं दी गई। इस मामले में 8 मई 2025 को चकमहेसी थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई।

चकमहेसी थाना अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि नौकरी के नाम पर ठगी के आरोप में सोफिया खान नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर चकमहेसी के ही लोगों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें