लोक सभा अध्यक्ष ने डॉ. जी. एस. ढिल्लों को पुष्पांजलि अर्पित की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज पूर्व लोक सभा अध्यक्ष, डॉ. जी. एस. ढिल्लों की जयंती पर संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

 

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री, श्री गजेंद्र सिंह शेखावत; राज्य सभा के उपसभापति, श्री हरिवंश, संसद सदस्यों, पूर्व सदस्यों, लोक सभा के महासचिव, श्री उत्पल कुमार सिंह; राज्य सभा के महासचिव, श्री पी.सी. मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. ढिल्लों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ. ढिल्लों 8 अगस्त 1969 से 17 मार्च 1971 तक और 22 मार्च 1971 से 1 दिसंबर 1975 तक लोक सभा अध्यक्ष रहे। उन्होंने 1 दिसंबर 1975 को अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया और केंद्रीय मंत्रिमंडल में पोत परिवहन एवं सड़क

परिवहन मंत्री बने। वे 12 मई 1986 से 14 फरवरी 1988 तक कृषि मंत्री रहे।

अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान, डॉ. ढिल्लों ने योजना आयोग के सदस्य और कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त सहित कई अन्य प्रमुख पदों पर भी कार्य किया। 23 मार्च 1992 को उनका देहावसान हो गया।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें