भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे जब भी साथ आते हैं, तो पर्दे पर जादू बिखेर देते हैं. इस बार दोनों एक नए गाने ‘बीड़ी’ के जरिए चर्चा में हैं. हाल ही में रिलीज हुए इस गाने ने आते ही यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है. फैंस इस गाने को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. रिलीज होते ही इसे लाखों बार देखा जा चुका है. उन दोनों की जोड़ी के साथ गाने का म्यूजिक भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है. अब तक इसे ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लगातार यह संख्या बढ़ रही है.
वीडियो में क्या है खास?
गाने में पति-पत्नी की मजेदार नोक-झोंक दिखाई गई है. वीडियो में आम्रपाली दुबे पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं, जिन्हें बीड़ी पीने की आदत है. उनकी इस आदत की वजह से अक्सर उनकी साड़ी जल जाती है. वहीं निरहुआ पति बने हैं, जिन्हें पान खाने का इतना शौक है कि खाते वक्त उनका ध्यान ही नहीं रहता और उनका कुर्ता बार-बार गंदा हो जाता है. इस हल्की-फुल्की खट्टी-मीठी कहानी को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस गाने में बिहार का देसी फोक म्यूजिक दिया गया है, जो इसकी खासियत है.
सोशल मीडिया पर भी इस गाने को लेकर जबरदस्त रिएक्शंस मिल रहे हैं. किसी ने इसे “एकदम देसी स्टाइल” बताया तो किसी ने लिखा, “पुराने जमाने के गानों की याद दिला दी.” एक फैन ने कमेंट किया, “लिखकर ले लो, ये गाना जरूर वायरल होगा.” वहीं किसी ने कहा, “देर से आया पर गर्दा उड़ा दिया.” भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हमेशा सुपरहिट मानी जाती है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती है और यही कारण है कि इनके गाने और फिल्में रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं
