चेहरे की चमक लौटाएंगी ये 5 घरेलू चीजें, बिना खर्च किए पाएं ग्लो

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

क्या आप भी चाहते हैं कि आपका चेहरा हमेशा ताजगी और चमक के साथ नजर आए? लेकिन रोज की थकान, प्रदूषण और सही खानपान न होने की वजह से हमारी स्किन अक्सर डल और थकी हुई लगती है. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह कुछ आसान और घरेलू चीजें भी चेहरे को प्राकृतिक ग्लो देने में मदद करती हैं. ये न सिर्फ आपकी त्वचा को मुलायम और साफ बनाती हैं, बल्कि दाग-धब्बों और झुर्रियों से भी राहत देती हैं. अगर आप सच में चाहते हैं कि आपका चेहरा हर वक्त हेल्दी और दमकता रहे, तो ये 5 घरेलू उपाय आपके लिए बिल्कुल सही हैं.

Face Glow Tips: दही

दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स और लैक्टिक एसिड त्वचा को अंदर से साफ करते हैं. इसे फेस मास्क की तरह इस्तेमाल करने से त्वचा की चमक बढ़ती है. बस 2-3 चम्मच दही लेकर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

Face Glow Tips: शहद

शहद प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है. यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है. रोजाना रात को सोने से पहले हल्का सा शहद चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें.

Face Glow Tips: एलोवेरा

एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक और पोषण देता है. यह झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है. ताजा एलोवेरा जेल निकालकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से धो लें.

Face Glow Tips: नींबू और हल्दी का मिश्रण

नींबू में विटामिन C होता है और हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट्स. इनका मिश्रण चेहरे की दाग-धब्बों और डार्क स्पॉट को हल्का करता है. 1 चम्मच हल्दी + 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें.

Face Glow Tips: खीरा

खीरे में जल की मात्रा अधिक होती है और यह त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है. इसका फेस पैक बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस करें और चेहरे पर 15 मिनट लगाएँ. स्किन तुरंत फ्रेश और ग्लोइंग महसूस होगी.

 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. पी न्यूज़  इसकी पुष्टि नहीं करता है

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें