डर के साथ रोमांच का तड़का, इस हफ्ते ओटीटी पर होगा मजा, रिलीज होंगी ये जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन प्रेमियों के लिए ये हफ्ता काफी शानदार होने वाला है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिसे देखकर दर्शक बोर नहीं होंगे. दूसरी तरफ सिनेमाघरों में रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 रिलीज हो रही है. चलिए आपको बताते हैं कि ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज हो रहा है.

Saare Jahan Se Accha – Netflix

सीरीज सारे जहां से अच्छा को आप नेटफ्लिक्स पर 13 अगस्त से देख सकते हैं. सीरीज में प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर ने काम किया हैं. सीरीज की कहानी जासूस विष्णु शंकर और आईएसआई एजेंट मुर्तजा मलिक के आस-पास घूमती है. इसकी कहानी 1970 में सेट है.

Court Kacheri – Sony Liv

सीरीज कोर्ट कचहरी का ट्रेलर काफी मजेदार है. इसे आप सोनी लिव पर 13 अगस्त से देख सकते हैं. सीरीज में पवन मल्होत्रा, आशीष वर्मा और पुनीत बत्रा नजर आएंगे. सीरीज की स्टोरी परम की है, जो एक वकील परिवार में जन्म लेता है. हालांकि वह अपने पिता की विरासत नहीं बढ़ाना चाहता और वकील नहीं बनना चाहता. मजबूरी में उसे वकील बनना पड़ता है.

Tehran – ZEE5

जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान जी5 पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अरुण गोपालन की ओर से फिल्म को निर्देशित किया गया है. इसमें जॉन के साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा ने भी काम किया हैं. फिल्म में एक्टर दिल्ली पुलिस के एसीपी राजीव कुमार का किरदार निभा रहे हैं.

Maa – Netflix

काजोल की हॉरर फिल्म मां सिनेमाघरों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और ये 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में फ्लॉप हो गई थी.

Love is Blind Season 2 – Netflix

‘लव इज ब्लाइंड’ का दूसरा सीजन आप नेटफ्लिक्स पर 13 अगस्त से देख सकते हैं. शो में इस बार निक लैची, कोल बार्नेट, लॉरेन स्पीड, जेसिका बैटन, जनाब जाफरी ने काम किया है.

Andhera- Amazon Prime Video

प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला, प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा स्टारर सीरीज अंधेरा अमेजन प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त से स्ट्रीम होगा. ये एक हॉरर सीरीज है. इसकी कहानी एक लापता लड़की की है, जिसका केस इंस्पेक्टर कल्पना कदम और मेडिकल छात्र जय सुलझाने की कोशिश करते हैं. टोटल इस सीरीज में आठ एपिसोड है, जिसका निर्देशन राघव डार ने किया है

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें