*पत्रकारिता एवं जनसंचार कोर्स में सफल विद्यार्थियों को मिला सर्टिफिकेट*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*पत्रकारिता एवं जनसंचार कोर्स में सफल विद्यार्थियों को मिला सर्टिफिकेट*
*सत्र 2025- 2026 में नामांकन को प्रक्रिया आरंभ

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग द्वारा संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार माध्यम सर्टिफिकेट कोर्स में प्रशिक्षित प्रायोगिक प्रशिक्षण में सफल छात्र–छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट का वितरण कार्यक्रम विभागाध्यक्ष प्रो डॉक्टर उमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई । विदित हो कि विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग में पत्रकारिता एवं जनसंचार माध्यम सर्टिफिकेट कोर्स विगत कई वर्षों से संचालित है। इसके पाठ्यक्रम से लाभांवित हो कई छात्र– छात्राओं को रोज़गार में सफलता मिली है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व विकास तथा सृजनात्मक लेखन के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के निमित्त पत्रकारिता एक महत्वपूर्ण माध्यम है। शिक्षक डॉ. श्याम भास्कर ने पत्रकारिता में प्रशिक्षित छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि आधुनिक समय में रोज़गार की बहुत संभावनाएँ है। वहीं न्यूज़ टूडे के प्रधान संपादक संतोष दत्त झा ने कहा कि वर्षों से चल रहे इस प्रशिक्षण कार्य में छात्रों की संख्या बढ़ी है। वे समाज के सच्चे प्रहरी के रूप में अपने दायित्व का निर्वाहन कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता ने अपना मंतव्य व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार सीधे समाज से जुड़कर राष्ट्रहित में कार्य करता है और समाज का सच्चा चित्र उपस्थित करता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजिका डॉ मंजरी खरे ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में इस पाठ्यक्रम के प्रति छात्रों में रुझान बढ़ा है। व्यावसायिक शिक्षा के रूप में पत्रकारिता एवं जनसंचार माध्यम कारगर सिद्ध हो रहा है। इस मौके पर पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण में सफल प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण–पत्र वितरित किया गया। कुणाल कुमार गुप्ता, नाजनी परवीन, कृष्ण कुमार संजय, कौशल कुमार, यश चौधरी, राहुल कुमार मंडल, प्रत्यूषा, पंकज कुमार यादव,संतन कुमार चौधरी,राघव कुमार, सौरभ कुमार,मानसी, अजय कुमार झा एवं खुशबू कुमारी को प्रशिक्षण प्रमाण–पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे। बता दें, सत्र 2025–26 के लिए विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग में पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में प्रवेश आरंभ हो गया है। इच्छुक विद्यार्थी विभाग से संपर्क कर जानकारी ले सकेंगे।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें