बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्य किए जाने के बाद सेवा निवृत होने के पश्चात रिटायर्ड आईएएस सर्व नारायण यादव ने घर नहीं बैठे उनमें अभी भी समाज सेवा करने का जज्बा झलक रहा है इस को लेकर वे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद से भावी प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र भ्रमण कर लोगो के पास उपस्थिति दर्ज करने का काम कर रहे है उन्होंने बताया कि मेरे दल में ही बहुत से नेता भावी प्रत्याशी के रूप में जन संपर्क अभियान में जुटे हुए है । सो टिकट देना तो पार्टी आला हाई कमान का काम है जिसे भी टिकट मिलेगा उसे जिताने का काम करूंगा ।यदि मुझे पार्टी आला हाई कमान टिकट देते है तो जैसे रोसड़ा के मोतीपुर पंचायत का नाम दिल्ली में चल रहा है वैसे हसनपुर विधानसभा का नाम आदर्श विधानसभा में दर्ज करवाने का काम करूंगा सड़क निर्माण ,बेरोजगार युवक को मुख्य धारा से जोड़ना हसनपुर में डिग्री कॉलेज, आई टी आई कॉलेज ,चीनी मिल से किसानों की समस्या और बाढ़ की समस्या समेत अन्य कई समस्या का निदान करने का काम करूंगा।बताते चले कि सर्व नारायण यादव का पठन पाठन दिल्ली विश्विद्यालय में हुआ वे सर्व प्रथम सीतामढ़ी के रुन्नी सैदपुर से प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर विराजमान हुए ,उसके बाद पूर्वी चंपारण के पकड़ी दयाल में अनुमंडल पदाधिकारी बने, अरवल में निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, पूर्वी चंपारण में निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन ,मधुबनी में अपर समाहर्ता वैशाली में उप विकाश आयुक्त ,प्रभारी जिलाधिकारी बने ,बिहार लोक सेवा आयोग का सदस्य बने ,भूमि सुधार में निदेशक चकबंदी सह विशेष सचिव बने थे ।उक्त मामले की जानकारी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरमियान में दिए और पत्रकारों को भी सम्मानित करने का काम किया है
