प्रशांत किशोर के जनसुराज का विधायक जीतेगा तो घर के बेटा को घर में ही काम मिलेगा ।सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशांत किशोर के जनसुराज का विधायक जीतेगा तो घर के बेटा को घर में ही काम मिलेगा ।सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया

हिंदू के महा पर्व तीज और पति पत्नी का जन्मदिन रहने के बाबजूद क्षेत्र भ्रमण में लगे रहे इंदु गुप्ता और उसके पति सुरेन्द्र गुप्ता

बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड क्षेत्र के निवासी सुरेन्द्र गुप्ता और उनके पत्नी इंदु गुप्ता जिनका आज जन्म दिन पति पत्नी का है और हिन्दू का महान पर्व तीज रहने के बाबजूद ये दोनों लोग अपने घर पर सेलिब्रिटी करने के बदले हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण कर आम लोगों के बीच जाकर अपना अपना जन्म दिवस मनाया है और प्रशांत किशोर के जन सुराज पार्टी के विजन के बारे में लोगो को जागरूक करने का काम किया है कि प्रशांत किशोर ही एक ऐसा नेता है जो गरीब लोगों के बच्चे के भविष्य के बारे में सोचता है ।उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुझे लगता है कि किसी से मुझे टक्कर नहीं होगा जन सुराज का जीत सुनिश्चित है ।पहले एनडीए और महागठबंधन दो ध्रुवीकरण था कि महागठबंधन से जो ऊब गया एनडीए को वोट दे दो जब एनडीए से ऊब गया तो महागठबंधन को वोट दे दो अब आमलोगों को तीसरा विकल्प आ गया है प्रशांत किशोर का जन सुराज पार्टी ।बताते चले कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से इंदु गुप्ता भावी प्रत्याशी है और वे चुनावी बिगुल फूंकने से पहले ही पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांव वार्ड में जन संपर्क अभियान पूरा कर चुके है । आश्चर्य की बात तो तब देखने को मिला कि राजद वाले यादव समुदाय को अपना वोट बैंक समझते है लेकिन उनके ही यादव का वोट टूटने लगा है और वे लोग भी जन सुराज का झंडा थाम लिया है ।इंदु गुप्ता के पति से जब वार्ता लाप हुई तो वे बताए कि जहां जहां जन सुराज का विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचते है उस क्षेत्र में इंडस्ट्री भारी उद्योग लगाया जाएगा ताकि यहां के लोगों को दूसरे प्रदेश मजदूरी करने के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा ।घर के बेटा को घर में ही काम मिल जाएगा ।17अगस्त को बिथान में आयोजित जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में लाखों लोगो का भीड़ उमड़ पड़ा था जिसे देखकर प्रशांत किशोर काफी गदगद हुए और इसका श्रेय हसनपुर के भावी प्रत्याशी इंदु गुप्ता को दिए

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें