मौसम विभाग ने राजस्थान में इस इस सप्ताह के अंत तक एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान जाहिर किया है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है
27 28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक कुछ इलाकों में अति भारी बारिश हो सकती है.
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. 26 से 30 जुलाई के मध्य अत्यधिक बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का अनुमान है
मौसम विभाग ने इस दौरान बादलों के गरज-चमक के साथ तेज हवाएं आंधी नुमा के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.
