सिबैया के दिलीप साहू की मौ ‘ ‘ ‘ त पर अब भी सस्पेंस बरकरार
एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ खुलासा, #हत्या या #आत्महत्या पर संशय
समस्तीपुर। जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिवैया गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई दिलीप साहू (35) की रहस्यमयी मौत का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। दिलीप साहू, रामचंद्र साहू के पुत्र थे।
घटना की रात दिलीप अपने घर पर थे और उनकी पत्नी मीरा देवी भी बगल में ही सोई हुई थीं। सुबह जब पत्नी ने देखा तो दिलीप घर में लगे लोहे के पाइप से फंदे पर लटके हुए मृत पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।
मृतक की पत्नी का कहना है कि दिलीप पर करीब 25 लाख रुपये का कर्ज समेत कमिटी कर्ज था, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। वहीं, दिलीप के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बहू का चाल-चलन ठीक नहीं था और वही साजिश के तहत बेटे की हत्या करवा दी गई।
ग्रामीण भी खुलकर कुछ नहीं कह रहे, लेकिन दबी जुबान से पत्नी पर शक जता रहे हैं। कुछ लोग तो स्पष्ट रूप से पत्नी पर आरोप भी लगा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। आश्चर्य की बात यह है कि इस घटना में आवेदन मृतक की पत्नी ने नहीं, बल्कि पिता ने थाने में दिया है।
