दिवाली से पहले सस्ता हुआ बाइक ! जानें अब कितने में मिलेगी हीरो स्प्लेंडर प्लस और बुलेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले आम आदमी को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने छोटी मोटरसाइकिलों पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इसका सीधा फायदा हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन और बजाज पल्सर जैसी बाइक के खरीदारों को मिलेगा। ऐसे में इस बार त्योहारी सीजन लोगों के लिए बंपर छूट लेकर आने वाला है। अगर आप भी इस बार त्योहार पर कोई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका होने वाला है।

 

आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद 350 सीसी और उससे कम सीसी की सभी मोटरसाइकिलों पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो पहले 28 प्रतिशत था। ऐसे में सरकार के इस फैसले से दोपहिया वाहन बाजार को काफी बढ़ावा मिलने वाला है। नई जीएसटी दर लागू होने के बाद 350 सीसी तक के स्कूटर और बाइक अब सस्ते हो जाएंगे। सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा हीरो, होंडा, बजाज, यामाहा और रॉयल एनफील्ड जैसी छोटी बाइक बनाने वाली कंपनियों को मिलेगा। जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। तो आइए जानते हैं कि नए जीएसटी सुधारों के बाद कौन सी बाइक सस्ती और कौन सी महंगी होगी?

अब कितने में मिलेगी हीरो स्प्लेंडर प्लस ?

बता दें कि हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक है। फ़िलहाल, पटना में हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम कीमत (Hero Splendor Plus in Patna) 80,316 रुपये है। हीरो स्प्लेंडर पर एक्स-शोरूम कीमत के अलावा आरटीओ शुल्क 7,925 रुपये का बीमा और अन्य शुल्क शामिल हैं। इस तरह, पटना में हीरो स्प्लेंडर प्लस की कुल ऑन-रोड कीमत (Hero Splendor Plus On-road Price ) 94,351 रुपये हो जाती है। ऐसे में अगर इस बाइक पर 10 प्रतिशत जीएसटी की कटौती की जाए, तो इसकी कीमत 8031 ​​रुपये तक सस्ती हो जाएगी।

 

हीरो स्प्लेंडर प्लस के स्पेसिफिकेशन:
हीरो मोटर की स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) मोटरसाइकिल एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन के साथ आता है। इससे स्प्लेंडर प्लस का इंजन 8,000 आरपीएम पर 5.9 किलोवाट की पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है। इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, एलईडी हेडलैंप, एसएमएस और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

 

350 सीसी से ऊपर की सभी बाइक्स हो जाएंगी महंगी:
आपको यहां यह भी बता दें कि इसके साथ ही 350 सीसी से ऊपर की सभी बाइक्स पहले से महंगी हो जाएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इन बाइक्स पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, यानी 350 सीसी से ऊपर की बाइक्स लग्जरी उत्पाद मानी जाएंगी। इसके चलते रॉयल एनफील्ड की 450 से 650 सीसी वाली बाइक्स भी महंगी हो जाएंगी। वहीं, केटीएम 390, ट्रायम्फ 400 आदि भी महंगी हो जाएंगी।

 

ये बाइकें होंगी सस्ती :

350 CC से कम की बाइकें एक्स शोरूम प्राइस GST दर कम होने से कितना होगा अंतर
Hero Splendor Plus ₹ 80,316 -₹ 8,031
Hero HF Delux ₹ 65,808 -₹ 6,581
Hero Xtream 125R ₹ 99,126 -₹ 9,913
Bajaj Platina 100 ₹ 70,611 -₹ 7,062
Bajaj Pulsar 125 ₹ 85,178 -₹ 8,518
Bajaj Pulsar 150 ₹ 1,13,748 -₹ 11,374
TVS Appache RTR 160 ₹ 1,21,420 -₹ 12,142
TVS Appache RTR 200 ₹ 1,48,620 -₹ 14,862
TVS Appache RR 310 ₹ 2,39,990 -₹ 23,999
TVS Appache RTR 310 ₹ 2,77,999 -₹ 27,800
Honda Shine 100 ₹ 68,862 -₹ 6,887
Honda Shine 125 ₹ 90,341 -₹ 9,035
Yamaha R15 V4 ₹ 1,89,780 -₹ 18,978
Yamaha MT 15 V2.0 ₹ 1,69,550 -₹ 16,955
Yamaha FZ-SFi ₹ 1,35,190 -₹ 13,519
Royal Enfield Classic 350 ₹ 1,97,253 -₹ 19,726
Royal Enfield Bullet 350 ₹ 1,76,625 -₹ 17,663
Royal Enfield Hunter 350 ₹ 1,76,750 -₹ 17,675
Royal Enfield Meteor 350 ₹ 2,08,270 -₹ 20,827
Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें