समस्तीपुर: विभूतिपुर में श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 बाल मजदूर कराए गए मुक्त!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में श्रम विभाग की टीम ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर तीन नाबालिग बाल मजदूरों को मुक्त कराया.

 

इस कार्रवाई के दौरान विभाग ने संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रम विभाग की टीम ने साखमोहन स्थित गोलू रेस्टोरेंट एंड केक शॉप, देसरी स्थित फूड सिलेक्शन ढाबा और राजा ऑटो सर्विस सेंटर पर छापेमारी की.

 

इसी दौरान तीन बाल मजदूरों को काम करते हुए पाया गया, जिन्हें मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। श्रम विभाग ने स्पष्ट किया कि बाल मजदूरी कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुक्त कराए गए बच्चों को चाइल्डलाइन व समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें