बिहार में प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन को मारी गोली, मौके पर ही मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के पूर्णिया से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक भाई ने अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका को दो गोलियां मारी गई हैं। पहली गोली सीने में और दूसरी गोली पैर में लगी है। घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मधुबनी बाजार इलाके की है। आरोप है कि लड़की का भाई के एक दोस्त से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे नाराज होकर भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान मधुबनी थाना क्षेत्र निवासी छोटी कुमारी केसरी (27 वर्ष), पिता सुधीर केसरी के रूप में हुई है।




जानकारी के अनुसार, घटना के समय माँ रसोई में खाना बना रही थी, तभी मौका पाकर आरोपी भाई ने बहन पर तीन गोलियां चला दीं, जिनमें से दो गोलियां उसे लगीं। खून से लथपथ गंभीर हालत में बहन को जीएमसीएच पूर्णिया ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।




मृतका के पिता सुधीर केसरी ने बताया कि उनकी बेटी ग्रेजुएशन की छात्रा थी। पढ़ाई के दौरान ही उसका एक लड़के से अफेयर हो गया था। दोनों पिछले ढाई साल से रिलेशनशिप में थे। इस दौरान लड़की दो बार घर से भाग भी चुकी थी। भाई और माँ इस बात से नाराज़ थे और लगातार समझा रहे थे, लेकिन लड़की सुनने को तैयार नहीं थी।




घटना वाले दिन माँ रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान भाई ने घर में रखी पिस्तौल निकाली और बहन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। एक गोली हाथ से होते हुए सीने में लगी जबकि दूसरी पीठ में जा धंसी। गोली की आवाज सुनकर माँ कमरे में पहुँची तो बेटी खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी दर्द से तड़प रही थी। शोर सुनकर आरोपी भाई पिस्तौल लेकर मौके से फरार हो गया।




पिता उस समय समोसे लेने बाजार गए थे। घर लौटने पर उन्होंने बेटी को गंभीर हालत में पाया। फिलहाल पुलिस आरोपी भाई की तलाश कर रही है।




घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के पिता से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, आरोपी भाई की तलाश में छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें