पटना सिटी के खजेकला थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद आजाद उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 45 जिंदा कारतूस, 9,700 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद हुआ.
SP पटना पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि पूछताछ में आजाद ने मोहम्मद मुमताज उर्फ बाबा का नाम लिया, जो हथियार और गोलियां सप्लाई करता था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुमताज के घर, एलिजा मार्केट खजेकला में छापेमारी की. वहां से 2 पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन, 1 देसी कट्टा और हथियार मरम्मत के औजार जब्त किए गए. हालांकि मुमताज इस दौरान फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
पूछताछ में आजाद ने बताया कि गिरोह 2022 से हथियारों की तस्करी कर रहा था. यह गिरोह अपराधियों की जरूरत के हिसाब से हथियार अलग-अलग कीमतों पर बेचता था. एक पिस्टल की कीमत 25 से 30 हजार रुपये होती थी. गिरोह के द्वारा बेचें गए हथियार और कारतूस के कई ग्राहकों की जानकारी भी पुलिस ने जुटाई है.
गिरफ्तार अपराधी के मोबाइल से पुलिस ने 12 से 15 संभावित ग्राहकों की सूची तैयार की है. इन लोगों के साथ गिरोह की मिलीभगत की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों और ग्राहकों तक पहुंचने के लिए आगे की पड़ताल जारी है, ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके.
SP परिचय कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि पटना में हथियार तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है. पुलिस लगातार ऐसे गिरोहों पर पैनी नजर रखे हुए है और किसी भी समय कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
