बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 1.13 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी. प्रत्येक लाभार्थी को इस बार 1,100 रुपये मिले. अगस्त महीने की कुल राशि 1,263.95 करोड़ रुपये के करीब थी, जिसे पटना के 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जारी किया गया. मुख्यमंत्री ने बताया कि जून 2025 से वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी गई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से छूट न जाए. कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई. इस दौरान वृद्धजन पेंशन योजना, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन समेत कुल 6 प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर की गई. इनमें सबसे अधिक 51.98 लाख लाभार्थी बुजुर्ग पेंशन योजना के हैं, जिनके खातों में 585.87 करोड़ रुपये भेजे गए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार शुरू से ही समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और उनकी भलाई के लिए निरंतर काम कर रही है. यह पेंशन योजना समाज के कमजोर तबकों की सहूलियत और सुरक्षा सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण कदम है.
