बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में विगत रात्री मे SH 88 के किनारे संचालित अपना ढाबा में सिंघिया पुलिस ने छापेमारी किया तो विदेशी शराब मिला जिसपर अपना ढाबा संचालक अभिषेक सिंह और उनके एक अन्य सहयोगी शम्भू पासवान को उनके ढाबा से शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैँ।थाना अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि अपना ढाबा” के संचालक अभिषेक कुमार सिंह अपने ढाबा के आड़ मे शराब का भी कारोबार कर रहे थे जो काफ़ी शातिर किश्म के हैँ। पूर्व मे भी कई बार छापमारी की गई थी।बरामद शराब अभिषेक सिंह के ढाबा से signature whisky 750ml का एक बोतल एवं Blenders pride 375 ml का एक बोतल तथा शम्भू पासवान के पास से एक पानी के बोतल मे करीब 300ml भरा हुआ बिदेशी शराब मिला
