समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा गांव में बुधवार देर शाम अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी।
घायल की पहचान नीतीश कुमार (25) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, गांव के ही तीन युवक घर में घुस आए और नीतीश के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे घर से बाहर खींचकर गोली मार दी। गोली उसके दाहिने पैर की एड़ी में लगी।
परिजन आनन-फानन में उसे पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल की मां धन्वंतरी देवी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से नीतीश को अस्पताल पहुंचाया गया।
इस संबंध में विद्यापति नगर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। गोली लगने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। घायल का बयान दर्ज किया जाएगा और बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी
