बिहार में मौसम का रुख एक बार फिर बदल गया है। पटना, आरा, समस्तीपुर, सारण, बक्सर, बेतिया, सुपौल, भागलपुर और जमुई समेत कई जिलों में बुधवार देर रात और गुरुवार को बारिश हुई। राजधानी पटना में बारिश से तापमान गिरकर 34.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
बेगूसराय में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी का पानी सड़क पर बहने लगा है, जिससे शाम्हो प्रखंड का सड़क संपर्क बेगूसराय, लखीसराय और मुंगेर से टूट गया है। वहीं, बगहा में बुधवार रात से झमाझम बारिश हो रही है। गंडक बराज से एक लाख 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। उधर, नेपाल के पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण मधुबनी में कमला नदी उफान पर है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को प्रदेश के 13 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। पिछले 24 घंटे में पटना, समस्तीपुर, जहानाबाद, बेतिया, सीवान, किशनगंज, सुपौल और गोपालगंज में तेज बारिश दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र अब ज्यादा मजबूत हो गया है। इसके कारण राज्य में नमी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है और अगले दो से तीन दिनों तक उत्तरी व पूर्वी हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो सकती है।
