बिहार में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाशों ने बुधवार की रात पटना में एक प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ़ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उनका पीछा करके उन्हें छह गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास मुन्नाचक रोड नंबर 17 पर हुई।
राजकुमार राय वैशाली ज़िले के मीरापुर के रहने वाले थे। वे राजनीति और ज़मीन के कारोबार दोनों में सक्रिय थे। वे RJD के ज़िला अध्यक्ष भी रह चुके थे। हाल ही में उन्होंने पार्टी से दूरी बना ली थी और राघोपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार घटना वाली रात वह अपने ड्राइवर के साथ घर लौट रहे थे। घर पहुँचने से पहले, वह पास की एक दुकान से मसाले खरीदने के लिए उतरे। तभी पहले से घात लगाए बैठे दो हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। शुरुआत में एक गोली दुकान के फ्रिज में लगी, लेकिन इसके बाद अपराधियों ने उनका पीछा किया और लगातार फायरिंग की। राय को छह गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से छह खोखे बरामद किए हैं और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
