समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक के समीप बुधवार को रात्री गश्ती के दौरान पुलिस ने कारतूस के साथ बाइक सवार दो शातिर गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपितों की पहचान मथुरापुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर घाट निवासी जाफर अहमद के पुत्र आजम तुला और अलाउद्दीन के पुत्र शहाबुद्दीन के रुप में हुई है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि बुधवारा को रात्री गश्ती के दौरान सोनवर्षा चौक के समीप पुलिस ने संदेह के आधार पर दो बाइक सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी ली. इस क्रम में बाइक सवार दोनों युवक के पास से पांच कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों काे गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमकी दर्ज की गयी है उन्हें जेल भेज दिया गया है।
