11000 वोल्ट तार टूटकर गिरा, युवक की मौत.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी वार्ड-10 में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। खेत में धान का पटवन कर रहे युवक की 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान योगेंद्र दास के पुत्र राजेश कुमार दास (30) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि राजेश देर शाम तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन के दौरान खेत में उसकी लाश पड़ी मिली। पास में बिजली का टूटा तार भी गिरा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दलसिंहसराय डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि ठनका से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment