टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज संधू स्टारर ‘बागी 4’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है. भले ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसके कलेक्शन ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. रिलीज के 14 दिनों में ‘बागी 4’ ने कुल ₹52.09 करोड़ (शुरूआती रिपोर्ट्स) का नेट कलेक्शन कर लिया है. खास बात यह है कि इस कलेक्शन के दम पर टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म ने साउथ सुपरस्टार्स कमल हासन और विजय देवरकोंडा की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. आइए पूरी रिपोर्ट जानते हैं.
बागी 4 डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Baaghi 4 Box Office Collection Day 1- 12 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 2- 9.25 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 3- 10 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 4- 4.5 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 5- 4 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 6- 2.65 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 7- 2.1 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 8- 1.26 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 9- 1.85 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 10- 2.15 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 11- 0.74 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 12- 0.89 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 13- 0.79 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 14- 0.01 करोड़ (Early Reports)
कुल नेट कलेक्शन (14 दिन Early Estimates): ₹52.09 करोड़
बागी 4 ने दी साउथ के दो सुपरस्टार्स को मात
टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज संधू स्टारर फिल्म ने दो हफ्तों में ₹52.09 करोड़ कमाकर पहले कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ (48.16 करोड़) और अब विजय देवेरकोंडा की ‘किंगडम’ (51.99 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
यही नहीं बागी 4 ने टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती – ₹52.7 करोड़’ को भी धूल चटा दिया है और अब उनकी 6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
टाइगर श्रॉफ की टॉप 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत में लाइफटाइम)
- वॉर – ₹318.01 करोड़
- बागी 2 – ₹165.5 करोड़
- बागी 3 – ₹96.5 करोड़
- बागी – ₹76.1 करोड़
- स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 – ₹70.86 करोड़
- बागी 4 – ₹52.09 करोड़
- हीरोपंती – ₹52.7 करोड़
- बड़े मियां छोटे मियां – ₹48.2 करोड़
- ए फ्लाइंग जट्ट – ₹38.57 करोड़
- मुन्ना माइकल – ₹32.88 करोड़
