नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ गुरुवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है. सुबह 9 बजे वह बेगूसराय सर्किट हाउस से यात्रा की शुरुआत करेंगे. उनका काफिला मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के रमजानपुर चौक से गुजरते हुए साहेबपुर कमाल तक पहुंचेगा.
मोकामा में दिया संदेश: कलम बनाम बंदूक
यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को तेजस्वी मोकामा पहुंचे, जहां उन्होंने बाहुबली छवि वाले नेताओं पर सीधा तंज कसा. हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन संदेश साफ था- “यहां लोग बंदूक बांट रहे हैं, लेकिन हम कलम बांट रहे हैं. कलम की ताकत को समझिए. तेजस्वी आएगा तो बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा.” मोकामा में उन्होंने घोड़े पर सवार होकर रोड शो भी किया, जिसने यात्रा को और आकर्षक बना दिया.
