भागलपुर में फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़, मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन तक करा देता था पास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर साइबर थाना की टीम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बड़े पैमाने पर नकली शैक्षणिक सर्टिफिकेट बनाकर बेचने का काम कर रहा था. पुलिस ने इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना सहित कुल छह लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार, एसएसपी हृदय कांत को जानकारी मिली थी कि चंद्रलोक कॉम्प्लेक्स स्थित सोनू साइबर कैफे से फर्जी प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे हैं. सूचना की पुष्टि के लिए डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई.

योजना बना कर पकड़ा गया रंगे हाथ

योजना के तहत तकनीकी टीम के एक सदस्य को छात्र बनाकर नकली सर्टिफिकेट लेने भेजा गया. कैफे में बैठे आरोपी ने मात्र 25 मिनट में प्रमाणपत्र तैयार कर दिया और इसके बदले 500 रुपये की मांग की. जैसे ही पैसे और सर्टिफिकेट का लेन-देन हुआ, पहले से मौजूद पुलिस टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके साथ ही कैफे में मौजूद पांच अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी में पुलिस ने छह सीपीयू, तीन लैपटॉप, सात मॉनिटर और 40,700 रुपये नकद बरामद किए. इस पूरे अभियान में डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव के साथ दारोगा शिव कुमार सुमन, इंस्पेक्टर राकेश कुमार, प्रशांत कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, ऋतु कुमारी और कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें