राजद नेत्री विभा देवी ने हजारों समर्थक के साथ तेजस्वी के स्वागत में जुटी रही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद के भावी प्रत्याशी पूर्व प्रमुख विभा देवी ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के स्वागत में अपने हजारों समर्थक और दर्जनों घोड़ा के साथ शुक्रवार को दिन के सुबह से ही सिंघिया थाना क्षेत्र के वाटर वेज चौक पर जुटी हुई थी काफी वर्षा होने के बाबजूद उनके समर्थक लोग वर्षा के पानी भींगकर अपने चहेते नेता तेजस्वी को दर्शन करने के लिए खड़े रहे ।शाम में तेजस्वी यादव का बिहार अधिकार यात्रा रथ पहुंचा जिसपर तेजस्वी यादव सवार थे तो समर्थक लोग खुशी से झूम उठे और गाजे बाजे फूल माला के साथ उनका स्वागत किया ।उनका रथ रोसरा की ओर चलते थे उनको आगमन होने पर काफी भीड़ लग चुकी थी जिस से काफी देर तक जाम भी लग चुका था

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment