जितवारपुर में तेजस्वी यादव की जनसभा, कहा – बदलाव तय है, नया बिहार बनेगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देर शाम समस्तीपुर ज़िले के जितवारपुर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल राजनीतिक संदेश नहीं बल्कि जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों की आवाज है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने निकले हैं। बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी हटाने, किसानों-मजदूरों के सम्मान, महिलाओं की सुरक्षा और उद्योग-कारखाने स्थापित करने का उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास और रोजगार का अभाव सबसे बड़ी समस्या है और इसी मुद्दे को लेकर वे जनता के बीच जा रहे हैं। नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा, “ये लाठी-डंडे की सरकार है। जनता कह रही है – 2025 बहुत हुए नीतीश। लोग अब बदलाव चाहते हैं और यह बदलाव निश्चित तौर पर होगा।” सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक व मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को राज्य के भविष्य के रूप में देख रही है। वहीं, राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और चुनाव बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इससे पूर्व अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने केवस लख्खी चौक से तेजस्वी यादव का स्वागत लगभग 750 मोटरसाइकिल और 25 घोड़ों के जुलूस के साथ किया। जितवारपुर चौक पर करीब एक दर्जन जेसीबी से फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। मिथिला परंपरा से भी स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने की जबकि संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment