DIG अजय साहनी ने 267 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, बरेली मंडल के इन जिलों में तैनाती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। मंडल में स्थानांतरित होकर आए 10 निरीक्षकों समेत 267 पुलिसकर्मियों को शनिवार को नई तैनाती दी गई। दावा किया गया कि पुलिसकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी से पुलिसिंग में और सुधार आएगा।

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने शनिवार को 10 निरीक्षक, 72 उपनिरीक्षक और 185 मुख्य आरक्षियों को नई तैनाती दी।

  • छह निरीक्षक, 32 उपनिरीक्षक और 78 मुख्य आरक्षी को बरेली में तैनात किए गए हैं।
  • शाहजहांपुर में एक निरीक्षक, 25 उपनिरीक्षक और 54 मुख्य आरक्षियों को भेजा गया है। पीलीभीत में दो निरीक्षक, नौ उपनिरीक्षक और 38 मुख्य आरक्षी तैनात होंगे।
  • बदायूं में सबसे कम पुलिस बल की तैनाती दी गई, यहां एक निरीक्षक, छह उपनिरीक्षक और 15 मुख्य आरक्षी भेजे गए हैं।

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर, दरोगा और मुख्य आरक्षियों का जिले वार बंटवारा करने से पुलिसिंग में काफी सुधार देखने को मिलेगा। कहा कि संबंधित जिलों में आवश्यकता के अनुसार पदों को भरा गया है। बरेली में सबसे अधिक पुलिसकर्मियों के तैनाती से जिले में गश्त, जांच व्यवस्था और आयोजन-प्रयोजन में पुलिस और बेहतर रूप में नजर आएगी। माना जा रहा है कि पर्व के पहले यह स्थानांतरण जिलों की पुलिसिंग व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए किया गया है।

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment