किशाेरी लापता मामले को लेकर समाधान दिवस में हंगामा, शुक्रवार रात को दर्ज हुआ था मामला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मोदीनगर तहसील के सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। विधायक मोदीनगर डॉ. मंजू शिवाच, एसडीएम मोदीनगर अजित कुमार सिंह, एसीपी अमित सक्सेना ने लोगों की सुनवाई की।

इस दौरान एक महिला शिकायत लेकर पहुंची। उनके साथ बड़ी संख्या में लोग थे। उन्होंने कहा कि महिला की 16 वर्षीय बेटी का मुरादनगर के युवक ने अपहरण किया लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

इसको लेकर तहसील में हंगामा किया गया। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने महिला को बताया कि किशोरी को सकुशल बरामद किया गया है। वह वन स्टाप सेंटर में है। आरोपित की तलाश चल रही है। तब लोग शांत हुए।

इसके अलावा कांग्रेस पदाधिकारियों ने तिबड़ा रोड पर आरओबी बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। राजेश कुमार की तरफ से तहसील के विद्युत उपकरणों का अंकेक्षण कराकर सभी वाटरकूलर, कंप्यूटर व अन्य विद्युत उपकरणों में मानकोें के अनुरूप अर्थिंग सुनिश्चित कराने की मांग की।

ब्रह्मपुरी कॉलोनी के गोपाल ने अतिक्रमण को लेकर शिकायत की। निवाड़ी के सारा की खुशनुमा ने चोरी के मुकदमे में फैसला नहीं करने पर एक महिला द्वारा उनके बेटों को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी को लेकर शिकायत दी।

समाधान दिवस दो बजे तक जारी रहा। अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अधिकांश शिकायतें जमीनी विवाद से जुड़ी रही।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment