समस्तीपुर: सरहद माधोपुर गांव में वाया नदी में डूबे व्यक्ति का तीसरे दिन मिला शव
समस्तीपुर जिले के सरहद माधोपुर गांव के रहने वाले कुशेश्वर साह सोमवार 3:30 के आसपास बताया कि उनका मृतक चचेरा भाई लक्ष्मण साह परसों यानि शनिवार शाम में सोच करने वाया नदी के किनारे गए। जहां वह डूब गया।आज तीसरे दिन नदी में तैरता हुआ शव बरामद किया गया ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
