बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखने के लिए गृहमंत्री अमित शाह 10 दिन के भीतर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. वह शुक्रवार को बेतिया में पार्टी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद वह शाम को 5 बजे बीजेपी दफ्तर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह अगले दिन 27 तारीख को समस्तीपुर के सरायरंजन में बीजेपी के क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे.
भाजपा ने बिहार को पांच जोनों में बांटकर चुनावी तैयारियों की योजना बनाई है. इससे पहले 18 सितंबर को अमित शाह डेहरी ऑनसन और बेगूसराय में बैठक कर 20 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित कर चुके हैं. 27 सितंबर की बैठक में शेष तीन जोनों के जिलों के नेताओं को रणनीति से अवगत कराया जाएगा. जानकारों के अनुसार, अमित शाह की यह सक्रियता भाजपा की चुनावी तैयारी में गति लाने के उद्देश्य से है. राज्य में चुनावी माहौल को देखते हुए पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को समय पर निर्देश दे रही है.
