नवरात्रि में इस दिन तक होगी बारिश, IMD ने 12 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नवरात्रि में बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने यहां के 12 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इन जिलों में ठनका गिरने का भी अलर्ट जारी हुआ है.

Image 338

बिहार के इन जिलों में बारिश की चेतावनी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिला शामिल है. इन जिलों में 28 सितंबर तक औसत दर्जे की बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है.

कल कैसा रहेगा मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय और नालंदा में तेज बारिश हो सकती है. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने और ठनका गिरने की संभावना है.

Image 339

अगले 3 घंटे इन जिलों में बारिश के आसार

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए पटना, आरा, अरवल जिले में अगले 3 घंटे के दौरान तेज बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है. इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा भी चल सकती है.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment