रेलवे गेट तोड़कर भागा बाइक सवार, दो घंटे तक बांदा मार्ग पर आवागमन रहा बाधित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बांदा-कानपुर रेलवे ट्रैक पर गेट संख्या-31 एस बंद होने पर एक बाइक सवार गेट को तोड़ते हुए भाग निकला। गेटमैन की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आरपीएफ चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े सात बजे जब ट्रेन संख्या 64601 मानिकपुर कानपुर मेमू ट्रेन निकलने के लिए सुमेरपुर बांदा मार्ग स्थित गेट संख्या 31 एस को बंद किया गया था। तभी बाइक संख्या यूपी 91 एन 4308 सवार युवक गेट पर आया और गेट खोलने के लिए हॉर्न बजाने लगा।

गेट न खुलने पर उसने बाहुबली का रूप दिखाते हुए गेट को बीच से उठा दिया। इससे गेट बीच से टूट कर ऊपर की ओर उठ गया और युवक बाइक लेकर भाग निकला। गेटमैन जितेंद्र कुमार यादव ने इस मामले की सूचना स्टेशन प्रबंधक सहित आरपीएफ व जीआरपी को दी।

आरपीएफ ने बाइक नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। रात में ही गेट की मरम्मत की गई। इससे करीब दो घंटे तक बांदा मार्ग का आवागमन बाधित रहा।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment