बिहार के गया जी में बड़ा हादसा, फल्गु नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के गया जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 5 स्कूली छात्रों की जान चली गई. यह हादसा बेलागंज और खिजरसराय की सीमा पर स्थित फल्गु नदी में हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक सभी बेलागंज के वाजितपुर गांव के रहने वाले थे.

बताया जा रहा है कि छात्र परीक्षा देने के बाद नदी में नहाने गए थे. कुल 6 किशोर नदी में उतरे, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण 5 छात्र गहरे पानी में फंस गए. स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और 1 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली, लेकिन 5 छात्रों को नहीं बचाया जा सका.

डूबे छात्रों को पहले खिजरसराय पीएचसी लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, दो छात्रों ने मगध मेडिकल कॉलेज, गया में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, अन्य तीन छात्रों की मौत दूसरे अस्पतालों में हुई. इस हादसे ने पूरे गांव में शोक और हाहाकार मचा दिया है.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment