30,000 घूस लेते जिला नियोजन पदाधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार, ऐसे हुई गिरफ्तारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मधुबनी में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपट्टी चौक पर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर जिला नियोजन पदाधिकारी मुनाल कुमार चौधरी और डाटा एंट्री ऑपरेटर राहुल कुमार को ₹30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पटना से आए निगरानी विभाग के अधिकारी DSP अमरेंद्र हर विद्यार्थी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि हाजीपुर निवासी एक संस्थान संचालक से जिला नियोजन पदाधिकारी ने पहले भी प्रतिमाह ₹5,000 की मांग की थी। इस कार्रवाई में जिला नियोजन पदाधिकारी ₹20,000 और ऑपरेटर राहुल कुमार ₹10,000 रिश्वत के रूप में ले रहे थे।

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment