बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित हसनपुर प्रखंड के बीरपुर ग्राम के दलित समुदाय पासवान जाति के लोग अपने स्थानीय विधायक तेज प्रताप यादव से काफी नाराज है इन लोगों का कहना है कि चुनाव के समय तेज प्रताप यादव ने वोट लेने चुनाव जीतने के लिए बहुत बड़े बड़े वादा किया था
कि हसनपुर में रिंग रोड बना दूंगा हसनपुर को जिला बना दूंगा डिग्री कॉलेज दूंगा मगर कुछ नहीं किया जब वर्षा हो जाता है तो घर से बाहर हसनपुर बाजार जाना मुश्किल हो जाता है ।ये लोग विकास के नाम पर पेंशन देने जीविका को 10हजार रुपया देने की बात बताते हुए फिर से बिहार में नीतीश कुमार को ही सीएम के पद पर देखना चाहते है । यहां के दलित लोगों ने चिराग पासवान को अपना नेता मानते हुए बताया कि 5वर्ष तेज प्रताप यादव ठगने का काम किया अब हमलोग ठगने का काम करेंगे तथा एनडीए को जिताने का काम करूंगा ।बताते चले कि ये लोग सड़क पर उतर कर जन जागरूकता कर रहे है
