कानपुर : प्रेमिका के शौक व खर्च पूरे करने के लिए युवक अपराधी बन गया। ट्रेनों में यात्रियों से छिनैती, चोरी व लूटपाट की घटनाएं कीं। जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान के दौरान शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक लाख रुपये कीमत के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
जीआरपी सेंट्रल स्टेशन थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह व आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि मुरे कंपनी पुल के पास गंगाघाट की तरफ गश्त गर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध हालात में खड़े युवक को टोका तो वह भागने लगा। दौड़ाकर उसे पकड़ा गया। उसने बताया कि वह कानपुर देहात के मूसानगर का रहने वाला दीपक नायक है। वह आउटर पर ट्रेनों की स्पीड कम होने पर खिड़की या दरवाजे पर खड़े यात्रियों का कीमती सामान छीनकर भाग जाता था।
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी उसको तीन बार कानपुर देहात व तीन बार ही जीआरपी सेंट्रल स्टेशन थाना से जेल भेजा जा चुका है। उसने स्वीकारा कि प्रेमिका के लिए वह छिनैती व लूटपाट करने लगा। ट्रेनों से छीना गया यात्रियों का माल वह तुरंत ही घंटाघर या कैंट साइड पर औने-पौने दाम पर नकद बेच देता था। इसमें अपनी मजबूरी बताता था। कई बार माता-पिता की बीमारी का बहाना बनाकर माल बेच देता था।
