रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन उस समय हंगामा हो गया जब हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं महिला नेता किरण प्रभाकर ने अचानक मंच पर चढ़कर माइक थाम लिया और नारी सशक्तिकरण पर भाषण देना शुरू कर दिया. इस घटना से कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग कुछ देर के लिए असहज हो गए और पूरा माहौल शोर-शराबे में तब्दील हो गया.
रोहतास के विक्रमगंज में NDA सम्मलेन में महिला बीजेपी नेता ने दिया जबरदस्त भाषण #Bihar #NDA4Bihar #Bihar pic.twitter.com/kkDs6q1Qx0
— Paritosh (@bharatparitosh) September 27, 2025
