वृंदावन के महान कथा वाचिका अनुराधा सहचारी के प्रवचन में हजारों श्रद्धालु पहुंचे
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित जहांगीरपुर ग्राम के कोल्हुआघाट में वृंदावन के महान कथा वाचिका अनुराधा सहचारी के द्वारा श्री मद भागवत कथा प्रवचन सुनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग मौजूद थे खासकर महिला श्रद्धाल की उपस्थित पुरुष श्रद्धालुओं से अधिक था।
आज के कथा प्रवचन में भगवान श्री कृष्ण और उसके मामा कंस के जीवनी पर विशेष प्रकाश डाला गया साथ ही श्री कृष्ण और रुक्मिणी के शादी का रोमांटिक झांकी निकाली गई थी मौके पर उपस्थित श्रद्धालु लोग बड़े ही हर्षोल्लास और खुशी से नाचने लगे थे ।बताते चले कि इस कथा प्रवचन से पूरे जहांगीरपुर ग्राम भगवान के भक्ति में समा गया जिधर देखिए उधर सभी लोगों के मुख्य से राधे राधे आवाज गूंज रहा था
