प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वस्तु और सेवाकर (जीएसटी) सरलीकरण और नागरिक-प्रथम बुनियादी ढाँचे के विकास के परिवर्तनकारी प्रभाव पर एक लेख साझा किया।
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, कहा:
“जीएसटी सरलीकरण और नागरिक-प्रथम बुनियादी ढाँचे जैसे उपाय अनुशासित योजना, बारीकियों पर ध्यान और प्रत्येक नागरिक तक लाभ पहुँचाने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। केंद्रीय मंत्री श्री @HardeepSPuri का यह ज्ञानवर्धक लेख अवश्य पढ़ें।”
Measures such as GST simplification and citizen-first infrastructure showcase disciplined planning, attention to detail and a commitment to ensure benefits reach every citizen. Do read this insightful article by Union Minister Shri @HardeepSPuri. https://t.co/Rr3nCcBqMB
— PMO India (@PMOIndia) September 27, 2025
