बिजली विभाग ने सेल्फी प्वाइंट लगाया:दुर्गा पूजा पंडाल पर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दे रहा विभाग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मधुबनी के गंगासागर चौक स्थित मां दुर्गा पूजा पंडाल के पास सोमवार को बिजली विभाग ने एक सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया है। इसका मुख्य उद्देश्य 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के बारे में लोगों को जागरूक करना है।

 

विद्युत विभाग मधुबनी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा मुफ्त बिजली को लेकर कई प्रचार अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर पूजा स्थलों पर ऐसे सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं।

 

कार्यपालक अभियंता के अनुसार, कई लोगों को योजना के संबंध में संशय है, जिसे दूर करने के लिए सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जा रही है। शहर में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूजा स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment