वृंदावन के कथा वाचिका के अंतिम दिन कथा में कई हजार लोग शामिल हुए
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हुआघाट में वृंदावन के महान सुप्रसिद्द महिला कथा वाचिका अनुराधा सहचारी के अंतिम दिन कथा प्रवचन में कई हजार श्रद्धालु लोग मौजूद थे बताते चले कि उक्त कथा प्रवचन सुनने के लिए बहुत दूर दूर से श्रद्धालु लोग पहुंचे थे ।कथा प्रवचन सुनकर श्रद्धालु लोग जोश खरोस में झूमने लगे थे
