जहांगीरपुर में दुर्गापूजा को लेकर बेल नौती के साथ कथा वाचिका गांव में घूमी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर ग्राम स्थित कोल्हुआघाट में जहांगीरपुर बेहट के ग्रामीण के द्वारा आयोजित मां भगवती के पूजा अर्चना को लेकर आज बेल नौती कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम और हर्षोलाश के साथ किया गया है वहीं वृंदावन के महान कथा वाचिका अनुराधा सहचारी ने यहां के वातावरण कल्चर से प्रभावित होकर पूरे गांव में भ्रमण कर लोगो को राधे राधे का मंत्र जप करने का संदेश देकर एक मिसाल कायम कर दी है मौके पर कई श्रद्धालु भक्त बाइक रैली निकाले हुए थे
